एसएसपी अल्मोड़ा को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में किया सम्मानित, कार्यशैली की प्रशंसा कर बढ़ाया मनोबल
अल्मोड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में पूरा अल्मोड़ा पुलिस बल कर्तव्य निष्ठता से ड्यूटी एवं निःस्वार्थ भाव से जरूरतमन्दो की सेवा करने में जुटा है। ड्यूटी में तत्परता एवं मानवीय कार्यों को देखते हुए आज भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, रेडक्रास चेयरमेन एवं सदस्य किशन गुरूरानी, मनोज सनवाल, गिरीश मलहोत्रा, विनीत बिष्ट, नमित जोशी, प्रकाश नैनवाल आदि द्वारा एसएसपी कार्यालय के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा को पुष्प गुच्छ देकर कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित किया। साथ ही मीडिया प्रभारी, पीआरओ हेमा ऐठानी को बधाई एवं सम्मान पत्र, मास्क देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त रेड क्राॅस सोसाइटी द्वारा पुलिस विभाग हेतु 500 खाकी मास्क वितरित किये गये तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु तरह-तरह के आयुर्वेदिक चूर्ण भी प्रदान किये गये। इस मौके पर गिरीश मल्होत्रा एवं अन्य वक्ताओं द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा की कार्यशैली की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस कोरोना संकट काल में जिस तरह अल्मोड़ा पुलिस टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मानवीय पहलुओं का परिचय दे रही है वह बड़ी बात है। जैसे जीवन रक्षक दवाइयां, आक्सीजन सिलेण्डर, राशन, किताबें आदि किसी न किसी रूप में बढ़-चढ़ कर हर जरूरतमन्दों की मदद पुलिस द्वारा की जा रही है। यह अत्यंत सराहनीय है।
एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि पूरी अल्मोड़ा पुलिस टीम ने मानवता की भावना के साथ ड्यूटी तथा अल्मोड़ा वासियों ने इस कोरोना काल में जिस धैर्य का परिचय दिया वह भी अपने आप में बड़ी बात है। शुरूआती दौर में जहां सारी बाजार बंद थी। उस दौरान ड्यूटी पर तैनात कोरोना वाॅरियर्स को प्रतिदिन सूक्ष्म जलपान या किसी भी रूप से पुलिस विभाग को सहयोग किया उसके लिए सभी लोगों का भी दिल से धन्यवाद दिया। अपेक्षा की कि आम नागरिक इस धैर्य को कायम रखते हुए पूरे संकट काल में पुलिस को सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा, कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, श्याम सिंह रावत वाचक, नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी/साईबर सैल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट वाचक कार्यालय आदि सभी के कार्यों की भी प्रशंसा की गई।