Job Alert : SSC ने 3261 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन करें

Staff selection commission ने केंद्र सरकार के 271 विभागों में SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज IX 2021 के लिए Notification जारी किया है। यह परीक्षा जनवरी…


Staff selection commission ने केंद्र सरकार के 271 विभागों में SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज IX 2021 के लिए Notification जारी किया है। यह परीक्षा जनवरी से फरवरी, 2022 के मध्य होनी है।

ज्ञात रहे कि गत 24 सितंबर से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि जो उम्मीदवार विभिन्न सिलेक्शन पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस recruitment drive के जरिए 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को एक कैटेगरी के पद के लिए एक बार आवेदन करना होगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now


अगर आप में भी है भारतीय नौसेना में जाने का जज्बा तो हो जाएं तैयार, इतने पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन शुरू

जरूरी तारीखें, जान लीलिए —

  • आवेदन की शुरुआती तारीख – 24 सितंबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तारीख – 25 अक्टूबर 2021
  • Online fee payment करने की अंतिम तारीख – 28 अक्टूबर 2021
  • Offline चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख – 28 अक्टूबर 2021
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तारीख – 1 नवंबर 2021
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख – जनवरी/फरवरी 2022

Uttarakhand : इस भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, देखें रिजल्ट, कट ऑफ Marks & Answers Key

Vacancy Details

  • केंद्र सरकार के 271 विभागों के लिए होने वाली कुल 3261 पदों में एससी के 477 पद
  • एसटी के 249 पद, ओबीसी के 788 पद
  • अनारक्षित 1366 पद और ईडब्लयूएस के 381 पद
  • शेष पद दिव्यांग व अन्य वर्ग के लिए रिजर्व हैं।
  • इनमें 400 से ज्यादा पोस्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं।
  • 146 पद रिसर्च असिस्टेंट के लिए व 62 पद जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के लिए हैं।

उत्तराखंड : UKSSSC ने जारी किए इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Selection Process

10 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन या उससे ऊपर के लेवल की योग्यता वाले पदों के लिए तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस के प्रश्न पूछे जाएंगे।

JOB : जल्दी करें आवेदन… UKPSC ने बढ़ाई इस भर्ती परीक्षा में रिक्तियों की संख्या, ये रही अंतिम तिथि


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *