Almora News: मानसिक व शारीरिक स्वस्थता को खेल जरूरी—कर्नाटक, खेल किटों के वितरण की मुहिम जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने और विकास के उद्देश्य से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की ग्रामीण युवक—युवतियों व बच्चों को खेलों से जोड़ने की मुहिम जारी है। उनके द्वारा इस बीच गांव—गांव मेंं खेल किट बांटने का काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में उन्होंने आज महिला टीम के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास स्वैच्छिक संस्था निकट बेस अल्मोड़ा, ग्राम खत्याड़ी तथा ग्राम तलाड़ में बालिकाओं को बैटमिन्टन तथा बालीवाल किट का वितरण किए। गत दिवस उन्होंने निकटवर्ती ग्रामसभा शैल में बालिकाओं को बैटमिन्टन तथा ग्रामसभा घुरसों में वालीवाल व बैटमिन्टन किट का वितरण किया।
खेल सामग्री वितरण में लगी श्री कर्नाटक की महिला समर्थक टीम हर्षिता तिवारी, दिव्या पाटनी, किरन आर्या, किरन कोरंगा, रश्मि काण्डपाल, चित्रा खाती, भावना जीना, प्रियंका कनवाल, अंजलि कनवाल, पुष्पा जीना, बबिता कनवाल आदि शामिल हैं।