बागेश्वर। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा है कि जिले को नशा मुक्त और यातायात को व्यवस्थित बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आज पद सम्भालने के बाद अपनी पहली पत्रकार वार्ता में कहा की मीडिया के साथ पुलिस के अच्छे सम्बंध मजबूत किये जायेंगे। उन्होंने कहा की जनता के मन में बैठे पुलिस के खौफ को बाहर निकालना चाहते है और जल्दी ही मित्र पुलिस का नया रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे मीडिया से मिलने से पहले अपने कार्यक्षेत्र को देखना चाहते थे,
इसलिए वे ज्वाइन करने से पहले कपकोट क्षेत्र में गये। उन्होंने माना कि नशे की रोकथाम के लिए अभी काफी और लगातार प्रयास किये जाने बाकी है। यह अभियान और तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध पर नियन्त्रण जनता के सहयोग से ही लगा सकती है।

और जनता का दिल जितने के किये पुलिस की कार्यशैली और व्यव्हार को बदलने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेशाएगी उसके लिए यदि उन्हें खुद भी मोर्चा सभालना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेगे। इस मौके पर एसपी ने पुलिस द्वारा खोजे गये 14 मोबाईल भी उनके कुछ मालिको को सौपें।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
रुद्रपुर ब्रेकिंग : फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता, मौत
हल्द्वानी : हेमंत साहू समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में, सीएम का कर रहे थे विरोध