HomeCrimeपिथौरागढ़ः एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के अभियान से नशे के सौदागरों के हौंसले...

पिथौरागढ़ः एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के अभियान से नशे के सौदागरों के हौंसले पस्त, जारी रहेगा अभियान, सूचना देने की अपील

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
यहां पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान कारगर साबित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि नशे के धंधे में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा बल्कि उनके विरुद्ध अभियान जारी रखे जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे धंधेबाजों की सूचना पुलिस को दें और सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
एसपी के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य एवं पुलिस अधीक्षक राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में सतर्क पुलिस की चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर पैनी निगाह है। यही वजह है आए दिन नशीले पदार्थों के धंधे में लिप्त धंधेबाज पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले के हर थाना व चैकी स्तर पर पूरी चैकसी बरती जा रही है। पुलिस की तरफ से अपील की गई है कि यदि किसी के आसपास कोई अराजक तत्व अनैतिक कार्यों में लिप्त पाया जाता है, तो उसकी तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या पिथौरागढ़ पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सूचना दें। यह भी बताया है कि जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub