जज्बे को सलाम: रोपवे से रेस्क्यू स्थल पहुंची एसपी प्रीति, दांतों तले अंगुली दबाने को किया मजबूर, जवानों का बढ़ाया हौसला

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन का जायजा तो लिया, मगर एक मिशाल कायम…




पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन का जायजा तो लिया, मगर एक मिशाल कायम की। खास बात ये है कि यह जायजा महज खानापूरी नहीं था, बल्कि इतना प्रेरक व साहस वाला था कि लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने स्वयं रोपवे के सहारे नदी क्रास कर गांवों में जाकर रेस्क्यू कार्य देखा और इस कार्य में लगे जवानों का हौसला दोगुना बढ़ा दिया।


उल्लेखनीय है कि जिले के चामी से बगीचा बगड़ क्षेत्र को जोड़ने वाला पुल आपदा के दौरान टूट गया था। विगत दिनों में भारी बारिश, भूस्खलन और पहाड़ियों में पड़ी दरारों के कारण भ्यूला, धामी गांव आदि क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। रोप (रस्सी) के सहारे रीवर क्रॉसिंग कर लुमती, मोरी आदि गाँवों का जायजा लेकर रैस्क्यू कार्य में लगे पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं इस निकासी रैस्क्यू आपरेशन को मॉनिटर किया। उनकी हिम्मत और जज्बे को लोग देखते रह गए। उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी को भी बखूबी उजागर किया। ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम लुमती, मोरी, भ्यूला, धामीगाँव के अधिकांश लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।


धारचूला के पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार आचार्य के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद की जा रही है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *