बाजपुर। बहुचर्चित भूमि प्रकरण मामले में अब कांग्रेस के बाद सपा भी मैदान में कूद गई है। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यलय पहुंचे जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इस दौरान अरविंद यादव ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार तराई को उजाड़ना चाहती है जिसे सपा अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देगी। सरकार के एक तुगलकी फरमान ने हजारों एकड़ भूमि पर बसे लाखों लोगों के जीवन में भूचाल ला दिया है, हजारों एकड़ भूमि खरीद-फरोख्त पर लगाई गई रोक को हटाया जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।