PithoragarhTop StoriesUttarakhand

Dream11 पर उत्तराखंड का सोनू सामंत भी करोड़पति बन गया, जीते दो करोड़

CNE DESK | Dream11 पर उत्तराखंड का सोनू सामंत भी करोड़पति बन गया है। उन्होंने Dream11 पर दो करोड़ रूपए जीते है। इस जीत के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

सोनू सामंत (Sonu Samant) पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट थल क्षेत्र के ग्राम तुर्गोली निवासी है। उन्होंने 26 अप्रैल को Royal Challengers Bangalore VS Kolkata Knight Riders के बीच खेले गए मैच पर एक टीम बनाई, जिसमें उनकी टीम ने 841.50 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। फिर क्या सोनू सामंत की किस्मत चमक गई और उन्हें दो करोड़ रूपए जीतने का मैसेज मिल गया। सोनू ने अपनी टीम में वि. विजय कुमार को कप्तान जबकि नितिश राणा को उपकप्तान बनाया था।

सोनू के मैच में दो करोड़ रूपए जीतने की खबर जैसे ही उनके आस-पड़ोस के लोगों को पता चली तो देखते ही देखते उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस जीत के बाद सोनू के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

उत्तराखंड विधायक के सुरक्षाकर्मी कैलाश रावत Dream11 पर करोड़पति बना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती