👉 छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, छात्राओं का रहा दबदबा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। यहां एनएसयूआई की सलोनी भंडारी अध्यक्ष चुनी गई हैं। इनके अलावा दीपक दोसाद उपाध्यक्ष, मनीषा थायल छात्रा उपाध्यक्ष, भावना बोरा सचिव, विजय सिंह कोषाध्यक्ष, किरन दोसाद संयुक्त सचिव व निकिता विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुनी गई।
इनके अलावा इन्द्रा उपाध्याय वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि, नितिन पाण्डे विज्ञान संकाय प्रतिनिधि व रोशन प्रसाद कला संकाय प्रतिनिधि चुने गए हैं। मतगणना उपरान्त चुनाव अधिकारी डॉ. विपिन चन्द्र ने परिणामों की घोषणा की। अंत में प्राचार्य प्रो. अवनीन्द्र कुमार जोशी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ सोमेश्वर मुख्य बाजार में विजय जुलूस निकाला। आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

