बड़ी खबर: सोमेश्वर की भाजपा प्रत्याशी रेखा का गंभीर आरोप—कांग्रेस प्रत्याशी रच रहे षडयंत्र

— अल्मोड़ा में प्रेसवार्ता कर किया संभावित षडयंत्र का बखानसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जनपद की विधानसभा सोमेश्वर से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रेखा आर्या ने इसी…




— अल्मोड़ा में प्रेसवार्ता कर किया संभावित षडयंत्र का बखान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद की विधानसभा सोमेश्वर से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रेखा आर्या ने इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र लाल बाराकोटी पर चुनाव में राजनैतिक लाभ लेने के लिए गंभीर साजिश रचने आरोप लगाया है। प्रत्याशी रेखा ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर शिखर होटल के कांफ्रेस हाल में पत्रकारों से मुखातिब होकर यह बात कही। (आगे पढ़िये)

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जनता के सम्मुख कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र लाल अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं और अब अनर्गल बातें करके उन्हें बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अब गम्भीर षड्यन्त्र रचने की योजना बना रहे हैं। इस बात की भनक उन्हें अत्यंत गोपनीय एवं विश्वस्त सूत्रों से लगी है। रेखा आर्या के अनुसार षडयंत्र ये रचा जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने ही लोगों से स्वयं पर झूठी हिंसा एवं मारपीट की घटना को अंजाम देंगे और इसका दोष उनके पति एवं समर्थकों पर थोपेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना को राजेंद्र लाल के साथ रहने वाले अपराधी किस्म के व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया जाएगा, ताकि आम जनता में उनके पति व समर्थकों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने का संदेश पहुंचे और उन्हें चुनाव में जनता सहानुभूति मिले। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अराजकता फैलाकर राजेंद्र बाराकोटी चुनाव को अपने पक्ष में कराने के इरादे से ऐसा षडयंत्र रच रहे हैं। (आगे पढ़िये) News WhatsApp Group Join Click Now

देखें वीडियो (हल्द्वानी) : शादी समारोह पार्टी में हरदा ने जमकर लगाए ठुमके, कहा- BJP महंगाई-बेरोजगारी पर करें बात

भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या ने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र लाल ने उनके पति एवं समर्थकों को मजखाली में एक रिसोर्ट के पास घेरकर एक झूठी एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि इस मामले में विवेचना के उपरान्त अन्तिम रिपोर्ट लगी। इसके साथ ही उनके पति ने भी इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें राजेन्द्र लाल तथा उनके समर्थकों के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल हुई थी। अब फिर ऐसा ही दूसरा षडयंत्र रचने के प्रयास चल रहे हैं। (आगे पढ़िये)

सलाम SDRF ! देखिये मुश्किल हालातों में कैसे चला रेस्क्यू अभियान

प्रत्याशी रेखा आर्या ने बताया कि उन्होंने 03 फरवरी 2022 को पत्र लिखकर उक्त षडयंत्र की संभावना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को अवगत कराया है। साथ ही ऐसा ही पत्र पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को प्रेषित किया है। जिसमें सोमेश्वर विधानसभा में ऐसी घटना को रोके जाने के लिए अपने स्तर से एलआईयू के माध्यम से पूरी जानकारी जुटायी जाय तथा कठोर कानूनी कार्यवाही कर निष्पक्ष चुनाव कराये जाएं। उन्होंने सोमेश्वर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र लाल को भी चुनौती दी है कि यदि उनमें चुनाव में मुकाबला करने की क्षमता है, तो राजनीति में उच्च मूल्यों एवं आदर्शों के साथ मुकाबला करें। बांकी निर्णय ​जनता स्वयं लेगी। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री विनीत बिष्ट व मीडिया प्रभारी संदीप मौजूद रहे।

दर्दनाक हादसा : खाई में जा गिरी अनियंत्रित कार, युवक की मौत, युवती गम्भीर

उत्तराखंड ब्रेकिंग : तड़के सुबह यहां महसूस ​किये गये भूकंप के झटके, यह रही तीव्रता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *