HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: जनसमस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता हो— यादव

बागेश्वर: जनसमस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता हो— यादव

✍️ प्रधान लेखाकार उत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर, बैठक ली
✍️ बोले, अब समस्त ऑडिट कार्य आईटी आधारित होंगे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, ग्रीन इंडिया, मनरेगा, उच्च शिक्षा के साथ ही परिवहन विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर जल्द ही महालेखाकार लेखा परीक्षा, परफॉर्मेंस ऑडिट करने जा रहा है। मंगलवार को जनपद दौरे पर पहुंचे प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा उत्तराखंड देहरादून प्रवेंद्र यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि महालेखाकार लेखा परीक्षा आधुनिक तकनीक का उपयोग कर हर साल जिलों की ऑडिट कर रहा है तथा आपत्तियों की रिपोर्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन संबंधित विभागों को भेज रहा है। पिछली दस वर्षों की रिपोर्ट जिला स्तरीय कार्यालयों को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महालेखाकार लेखा परीक्षा ने पेपर लेस की तरफ तेजी से काम किया है। कोई भी पत्राचार कागज से नही हो रहा है। उन्होंने कहा अब सभी ऑडिट आईटी आधारित होगी। जिसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभागों को ऑनलाईन भेजी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए ऑडिट आपत्तियों को लेकर सुझाव भी लिए। प्रधान महालेखाकार ने कहा कि हम भले ही एक सरकारी तंत्र का हिस्सा है, लेकिन हम सब जनता के लिए है। जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से भी अपेक्षा करते हुए कहा कि लोकहित में ऐसी योजनाओं को चयन किया जाए जो समय से पूरी हो और जिसका लाभ जनता को मिल सकें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub