✍️ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अधिवेशन में बोले दर्जा राज्यमंत्री
✍️ निर्विरोध चुनी गई ब्लाक कार्यकारिणी, नेगी अध्यक्ष व अल्मिया महामंत्री बने
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई गरुड़ का अधिवेशन संपन्न हो गया है। प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता हैं। समाज को शिक्षकों से काफी उम्मीदें हैं।
ब्लाक मुख्यालय स्थित शिक्षक भवन में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि श्री बिष्ट ने शिक्षक भवन में विधायक निधि से कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख और टाइल लगाने के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों को समाज की अपेक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरना होगा। अध्यक्षता करते हुए संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने शिक्षक भवन की समस्याओं से अवगत कराया और मांग पत्र पढ़ा।संचालन सुंदर नेगी ने किया। इस दौरान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नंदन सिंह अल्मिया, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष भुवन पाठक, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर बिष्ट, जिलाध्यक्ष भुवन ममगाई, महामंत्री इंद्रपाल धपोला समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। चुनाव अधिकारी मनोज कुमार पांडे, पर्यवेक्षक चंद्र प्रकाश चंदोला आदि मौजूद थे।
नेगी अध्यक्ष व अल्मिया बने महामंत्री
गरुड़: अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संगठन की नई ब्लाक कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। इस मौके पर अध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुरेश खोलिया, संजय कुमार, पूरन डसीला, महामंत्री भूपाल अल्मिया, संगठन मंत्री पूरन रौतेला, महेश जोशी, डीके नेगी, उप मंत्री देवेंद्र बिष्ट, हेम कांडपाल, प्रचार मंत्री पुष्कर अल्मिया, मीतू पंत, नीता नेगी, कोषाध्यक्ष किरन पिमोली, संरक्षक पूरन चंद्र पांडे,लेखाकार दिवाकर मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य कुंदन आगरी, संजय चौहान चुने गए।