हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित ‘मां जगदम्बा अस्पताल’ ने हरप्यारी के साथ किये गलत इलाज के कारण वह बरेली में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। हरप्यारी के पास इलाज के लिए पैसा खत्म हो चुका है। ऐसे में सामाजिक संगठनों ने हरप्यारी के पति प्रेम पाल के साथ हरप्यारी के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग जुटाया। 10 मार्च को घोड़ानाला में 5014 रूपए चंदा एकत्रित किया। 12 मार्च को गौलागेट में 12000 रूपए चंदा एकत्रित किया। अभी तक कुल 17014 रुपये चंदा एकत्रित किया गया। इस दौरान प्रेम पाल, रमेश कुमार, पुष्पा, महेश चंद्र, बिन्दू गुप्ता, विमला देवी, वीरेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार, चंदन चन्याल, ललित कोहली, प्रेम प्रकाश, शंकर राम, हरीश टम्टा, हेमन्त कुमार, कुन्दन प्रसाद, गोविंद, यस्सू आदि लोग शामिल थे।