सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड में बहुमत से 47 सीटें जीत पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद अब अगली चिंता इसी बात की है कि प्रदेश का अबकी बारी सीएम कौन बनेगा। सूत्र बता रहे हैं कि पुष्कर सिंह धामी दोबारा सीएम पद की कुर्सी सम्भालेंगे, लेकिन खटीमा से चुनाव हार जाने के कारण उनके सामने तकनीकी दिक्कत पेश आ रही है। ऐसे में उन्हें दोबारा सीएम बनाये जाने के लिए 06 माह के भीतर दोबारा चुनाव लड़ना पड़ेगा।
यदि पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें कोई न कोई सीट चाहिए। ऐसे में अबकी बार उनके पास दो विकल्प हैं। पहला चंपावत और दूसरा जागेश्वर। इन दो विधानसभा क्षेत्रों से जीते विधायकों ने अपनी—अपनी सीट सीएम धामी के लिए खाली करने की सार्वजनिक रूप से बात कही है।
ज्ञात रहे कि पहले चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव जीते भाजपा के कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने धामी के लिए सीट छोड़ने का ऑफर दिया है। वहीं शुक्रवार को जागेश्वर से बहुतमत से जीते मोहन सिंह माहरा ने भी अपनी सीट धामी के लिए छोड़ने की बात कही है। अब यदि सीएम धामी को दोबारा सीएम बनना है तो उन्हें जागेश्वर या फिर चंपावत से चुनाव लड़कर जीतना होगा।
यहां यह भी बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भाजपा के शीर्ष नेतागण धामी के दोबारा सीएम बनाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। जिसका सबसे अहम कारण यह है कि उत्तराखंड में चुनाव धामी के नेतृत्व में ही लड़ा गया था और जो भाजपा को विजयश्री मिली है उसके लिए धामकी भरपूर प्रशंसा हो रही है।
वहीं भाजपा के शीर्ष नेताओं से धामी के बड़े बेहतरीन तालुक्कात रहे हैं। सभी धामी को ही सीएम पद पर देखना चाहते हैं। अगर भाजपा हाईकमान का धामी में विश्वास बना रहा तो धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, बशर्ते उन्हें 6 महीने के अंदर चुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी। ऐसा पूर्व में भी हो चुका है।
वर्ष 2014 में जब हरीश रावत कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री बने थे तो उनके लिए धारचूला से विधायक हरीश धामी ने सीट खाली की थी। धारचूला से चुनाव जीतकर हरीश रावत विधानसभा पहुंचे थे। देखना यह है कि अगली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।
धामी को बनायें सीएम, मैं सीट छोड़ने को तैयार : मोहन सिंह मेहरा
जागेश्वर विधानसभा सीट में कांग्रेस का किला ध्वस्त करने वाले भाजपा नेता मोहन सिंह मेहरा ने निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। मेहरा ने कहा कि हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए और अगर पार्टी पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाती है तो वह धामी के लिए यह सीट खाली कर देंगे और धामी को जागेश्वर से भारी मतो से विजयी बनाएंगे।
यह कहा गहतोड़ी ने….
गहतोड़ी ने कहा कि वे मन-तन से जनता की तरफ से इस सीट को धामी के लिए छोड़ना चाहते हैं। चंपावत सीट से पुष्कर सिंह धामी विधायक बनें, इसके लिए प्रदेश संगठन से अनुरोध करेंगे। जीतने का प्रमाणपत्र लेने के बाद बृहस्पतिवार शाम गहतोड़ी ने कहा कि धामी की यह हार एकदम अप्रत्याशित है। वह खुद और पूरी पार्टी इससे सकते में है। गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते छह महीने में ही धामी ने कई निर्णय लेकर जनता लाभ पहुंचाया और सरकार की छवि चमकाई है।