- कई रोज से थी सांप की दहशत, आज बमुश्किल आया काबू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां रानीधारा मोहल्ले में विगत कई रोज से दहशत का पर्याय बन चुके सांप को आज सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। इस सांप ने एक आवासीय परिसर की दीवार में अपना स्थायी डेरा जमा लिया था और रोजाना दिखाई दे रहा था। सांप के रेस्क्यू किये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रानीधारा में लवली पंत के आवास की दीवार में सीढ़ियों के पास एक सांप रोजाना दिखाई दे रहा था। जब भी कोई नजदीक पहुंचता तो यह दीवार में बने गैप में जाकर छुप जाता। तीन—चार रोज से लगातार सांप दिखाई देने की शिकायत लोग कर रहे थे। जिस कारण कुछ लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी।
सूचना मिलने पर वन दरोगा भुवन लाल साजो—सामान के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन गत दिवस यह शातिर सांप उन्हें देखते ही दीवार के भीतर जा छुपा। काफी मशक्कत के बाद भी पकड़ा नहीं गया। आज शनिवार को पुन: वन दोरोगा मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सांप को रेस्क्यू करने में सफलता पा ही ली। विभाग के अनुसार इस सांप को आज सुबह 10 बजे रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जिसके बाद तमाम लोगों ने वन विभाग का आभार जताया है।