Almora: डेढ़ लाख की चरस के साथ तस्कर धर दबोचा

— जिंदा कारतूस व देशी तमंचे के साथ दूसरा गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानशा तस्करों की धरपकड़ में अल्मोड़ा जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी…




— जिंदा कारतूस व देशी तमंचे के साथ दूसरा गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नशा तस्करों की धरपकड़ में अल्मोड़ा जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी गत रात्रि मिली है। करीब डेढ़ लाख रुपये की चरस के साथ चरस तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर एक देशी तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक पुलिस ने दबोचा।

जिले के लमगड़ा थानांतर्गत नशा तस्करी की धरपकड़ के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के निर्देशन में थाना लमगड़ा की मोरनौला पुलिस चौकी की टीम ने मोरनौला के पास चेकिंग के दौरान बच्ची सिंह नामक व्यक्ति के कब्जे से 1.506 किलोग्राम चरस बरामद की। जिसकी कीमत लगभग 1,50,600 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी बच्ची सिंह पुत्र लबरु सिंह, निवासी ग्राम ऐचता गिधौर, थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर को
गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। मामला गत दिवस का है। थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी बच्ची सिंह आसपास के गांवों से चरस इकट्ठा करके युवाओं में बेच कर मुनाफा कमाने के लिए उधमसिंहनगर ले जा रहा था, किंतु चेकिंग में पकड़ा गया।
ढाई हजार का इनाम

चरस बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने 2,500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी, आरक्षी ललित मोहन व प्रेम सिंह आदि शामिल रहे।
देशी तमंचे के साथ एक दबोचा

गत सायं जिले के कस्बा द्वाराहाट में पेट्रोलिंग टीम की चेकिंग के सार्वजनिक स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया, तो उसके कब्जे से 32 बोर का एक देशी तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इस युवक ने पूछताछ में अपना नाम विकास मैनाली उम्र 35 वर्ष पुत्र हरि प्रसाद मैनाली, निवासी ग्राम भगतोला, पोस्ट चित्रेश्वर, थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा बताया। जिसे मौके पर ही धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास खगालने पर पता चला है कि वह वर्ष 2011 में पटवारी क्षेत्र चौकुनी तहसील रानीखेत क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस में शामिल था और जेल भी जा चुका है।पूछताछ में यह भी पता चला कि यह तमंचा उसने अपनी सुरक्षा की दृष्टि से करीब 3-4 दिन पहले बनभूलपुरा हल्द्वानी में किसी चलते-फिरते व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस टीम में आरक्षी सतीश भट्ट व मनोज पाण्डे शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *