CNE REPORTER, ALMORA : उत्तराखंड पुलिस के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को बड़ी सफलता मिली है। अल्मोड़ा पुलिस ने जिले भर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 13.18 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹2 लाख 93 हज़ार से अधिक आंकी गई है।
भतरौंजखान पुलिस ने रामनगर मार्ग पर सघन चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को रंगे हाथों धर दबोचा है। भतरौंजखान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। रामनगर मार्ग पर रिगंडिया के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान फरयाद पुत्र हबीव अहमद के रूप में हुई है, जो ऊधमसिंहनगर जिले के गदरपुर, कर्तापुर रोड का निवासी है। उसके पास से कुल 13.18 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे का अनुमानित मूल्य दो लाख 93 हज़ार रुपये से अधिक है।
पुलिस ने तत्काल मौके पर गांजे को सील कर दिया और आरोपी फरयाद के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल आनंद त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार और श्रवण सैनी भी शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

