मिर्जापुर। उत्तरप्रदेश के इस शहर में बिजली का पोल लगा रहे एक युवक ने पूरे सात घंटे मानसिक और शारीरिक रूप से ऐसी यातना सही कि सुनने वालों के भी होश काफूर हो जाएं। दरअसल जब यह मजदूर सोने के लिए गया तो उसकी शर्ट से होते हुए एक कोबरा उसकी जींस के अंदर चला गया। युवक जागा तो सांप के उसकी जींस के अंदर होने का अहसास उसे हो गया। फिर क्या था एक खंभे को पकड़कर रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक खड़ा रहा। उसे डर था कि उसके द्वारा की गई किसी भी क्रिया की सांप द्वारा की गई प्रतिक्रिया उसकी जान भी ले सकती है। यह हिला कर रख देने वाला मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव का है। जहां पर मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र पर इलाके में बिजली विभाग की तरफ से बिजली का पोल और तार लगाने का काम करने वाले मजदूर रुके हुए थे। रात में सभी मजदूर खाना बनाने के बाद खाना खा कर सो गए। सोते समय एक मजदूर लवलेश कुमार की शर्ट से एक जहरीला सांप घुसते हुए उसकी जींस में घुस गया।
पैंट में सांप घुसने के बाद जब युवक को पता चला तो वह चुपचाप वहीं 7 घंटे तक खंभा पकड़ कर खड़ा रहा। इस दौरान जहरीला सांप उसके जींस में बैठा रहा।
सुबह होने के बाद स्थानीय लोगों ने पास के एक सपेरे को बुला कर किसी तरह से सांप को जींस के पैंट से बाहर निकाला, तब जा कर युवक की जान में जान आई। गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक युवक 7 घंटे तक युवक खम्भा पकड़ कर खड़ा रहा। यहां पर काफी भीड़ भी थी। वह तो गनीमत है कि इस दौरान सांप ने युवक को काटा नहीं।
हे राम : सोते हुए मजदूर की जींस में घुस गया कोबरा, सात घटें तक खंभा पकड़ कर खड़ा रहा युवक
RELATED ARTICLES