देहरादून न्यूज : एसजेवीएन को मिलीं चिनाव बेसिन की 501 मेगावाट की तीन और विद्युत परियोजनाएं
देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के चिनाब बेसिन में 501 मेगावाट क्षमता की तीन परियोजनाएं आवंटित करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में चिनाब बेसिन में 104 मेगावाट टांडी 130 मेगावाट राशि तथा 267 मेगावाट की 7 खास जल विद्युत परियोजना है। एसजेवीएन को आवंटित की गई हैं पहले से ही चुनाव में तीन परियोजनाओं 430 मेगावाट की रैली 210 मेथी एवं 138 मेगावाट की विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। इनके साथ इनके पास में कुल 1279 की योजनाएं हो गई हैं। शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताया कि पहले ही उदयपुर में कार्यालय स्थापित कर चुका है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं का निर्माण समयबद्ध रूप से किया जाएगा क्योंकि एसजेवीएन का मूलाधार जल विद्युत है। शर्मा ने कहा कि उनके लिए पर्यावरण संरक्षण तथा तथा स्थानीय मुद्दों का समाधान सदा ही प्राथमिकता वाले क्षेत्र रहे हैं और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान पर्यावरण तथा अन्य स्थानीय मुद्दों का पूरा ध्यान रखेगा। नंदलाल शर्मा ने जोर देकर कहा कि जल विद्युत का विकास आर्थिक संभावना को बल प्रदान करने के लिए एकीकृत विकास दृष्टिकोण के साथ किया जाना है।
उन्होंने कहा कि अब से देश का समूचा सामाजिक आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा प्रधानमंत्री मोदी के 24गुणा 7 सभी को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के विजन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुकाम साबित होगा। एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित क्षमता 2016.51 है। इसका लक्ष्य सन 2023 में 5000मेगावाट, सन 2030 तक 12000, सन 2040 तक 25000मेगावाट क्षमता वाली कंपनी बनना है। उन्होंने बताया कि एसजेवीएन की विद्युत उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदगी है, जिसमें जल विद्युत, पवन सौर व ताप विद्युत शामिल हैं।