HomeBreaking Newsबड़ी खबर : उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत

बड़ी खबर : उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत

रुद्रप्रयाग| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। यहां बर्फबारी हो रही है।

हेलीकॉप्टर क्रैश आज मंगलवार को केदारनाथ के गरुड़ चट्टी के पास हुआ। हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि केदारनाथ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लिंचोली से टीम पहुंच रही है। इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें लग गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। इसी कारण हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि, उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हुई है।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुःख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।’ खबर अपडेट जारी है…बने रहे CNE के साथ|

देहरादून : अगले छः माह में 6 थानों और 20 चौकीयों में सुनिश्चित होगी रेगुलर पुलिस – ACS

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments