Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज ब्रेकिंग: खेत पर हक को लेकर फायरिंग, इलाके में दहशत

सितारगंज। सोमवार को रामपुरा मोहल्ला बिजली घर के समीप स्थित खेत में मालिकाना हक को तथा कब्जेदार को भगाने को लेकर दूसरे गुट ने हवाई फायर झोंक दिये । सुबह 9:00 बजे की है। हवाई फायर के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है व तहरीर आने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।