सितारगंज : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, जोनल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जोनल प्रभारी सुनील लोहिया ने सितारगंज विधानसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी विशनदत्त जोशी ने कहा कि पार्टी आने वाले चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। इसके लिए कार्यकर्ता आम लोगों के बीच पार्टी के विचार पहुंचाएं। बैठक में सेक्टर प्रभारी धर्मवीर अवाना, दिल्ली टीम के राजाराम गौतम, रवि दुर्बल, सितारगंज विधानसभा प्रभारी सोप्रीत सिंह, बॉबी भाटिया नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी विशन दत्त जोशी, सोशल मिडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार (फनिष ठाकुर)वरिष्ठ समाज सेवक व आप पार्टी के नेता शंकर सिंह रावत, भुवन मटियाली, मनोज जोशी उपस्थित रहे सितारगंज विधानसभा के विभिन्न बूथों से अनेक कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।