नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने दो महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल रेखा आर्या, भूपाल सिंह, जगदीश कोठियाल ने ग्राम कुशमोठ पिपलिया से आरोपी जोगेंद्र कौर पत्नी स्व. संता सिंह और सतनाम कौर पत्नी राजू सिंह निवासी कुशमोठ पिपलिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से क्रमशः 35 पाउच व 45 पाउच समेत कुल 80 पाउच अवैध शराब बरामद की गई।