CrimeUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज ब्रेकिंग : एक किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। यूपी से अफीम लाकर युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एसआई हरविंदर कुमार, बलवंत सिंह, अमरदीप और जितेंद्र के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच प्लेटिना बाइक संख्या यूके 06 एडब्ल्यू 2117 पर एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो एक पॉलिथीन में अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी आगास अली पुत्र असगर अली निवासी सिसैया को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से अफीम लेकर युवाओं को बेचता है।