AlmoraUttarakhand
रानीखेत: सिरोही ने थामा कांग्रेस का दामन
रानीखेत। भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता रजत सिरोही ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सिरोही ने कहा कि विधायक करन माहरा के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निश्चय किया। इस मौके पर विधायक श्री माहरा सहित अन्य लोगों ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। सिरोही ने कहा कि विधायक करन माहरा के नेतृत्व में नगर और इलाके के विकास के लिए काम करेंगे। इस मोके पर पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, रानीखेत जिलाध्यक्ष महेश चन्द्र, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, सोनू सिद्धिकी सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण करके उनका पार्टी में स्वागत किया।