अल्मोड़ा, 26 अगस्त। यहां विभिन्न लोगों द्वारा टनल के विरोध में संयुक्त रूप से चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान जारी है। जो पोखरखाली, रानीधारा व ढूंगाधारा होते हुए अब जाखनदेवी मोहल्ले में पहुंचा। जिसमें क्षेत्र के कई लोगों ने हस्ताक्षर किए।
इस दौरान अभियान से जुड़े लोगों का कहना था कि टनल के निर्माण से बड़ी संख्या में मकानों व अन्य सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचेगा और जनहानि की खतरा भी है। उन्होंने कहा कि चंबा के मठियाण गांव मेंं सुरंग निर्माण के दौरान दरार पड़ने से खतरा पैदा हो गया था और सुरंग बंद करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि करोड़ों की ये योजना भविष्य में विनाशकारी साबित हो सकती है। ऐसी आशंका में टनल निर्माण की योजना को निरस्त किया जाए और इस पर लगने वाले करोड़ों के धन को अन्य विकास कार्य में लगाया जाना चाहिए। इस दौरान सभासद अमित साह मोनू, मुकेश गुरूरानी, चंद्रशेखर तिवारी, हरीश सिंह बिष्ट, केवलानंद जोशी, भैरव चौहान, राजेंद्र सिंह चम्याल, पंकज कनवाल, मनीष तिवारी, मन्नू तिवारी, मन्नू जोशी, भूपेश तिवारी, भरत सिंह दानू, नरेंद्र बनौला, वीरेंद्र जीना, जुगल पांडे, बहादुर सिंह कोरंगा व गौरव जोशी आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा : टनल का विरोध बरकरार, हस्ताक्षर अभियान पहुंचा जाखनदेवी
अल्मोड़ा, 26 अगस्त। यहां विभिन्न लोगों द्वारा टनल के विरोध में संयुक्त रूप से चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान जारी है। जो पोखरखाली, रानीधारा व…