अल्मोड़ा, 21 अगस्त। यहां रानीधारा, पोख्ररखाली व साईंबाबा मंदिर क्षेत्र के कई लोगों ने लोअर माल रोड से सिकुड़ा बैंड तक प्रस्तावित टनल का विरोध किया है। इसके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत आज शुक्रवार को की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग टनल का निर्माण कराये जाने की मांग का ज्ञापन देकर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने टनल के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया को रोकने की मांग भी की। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि टनल निर्माण किया गया, तो इसके विरोध में जबर्दस्त आंदोलन किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में पूर्व सभासद श्याम पांडे, अजीत सिंह कार्की, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेंद्र तिलारा, छात्र नेता मनीष जीना, प्रकाश बिष्ट, चंदन बहुगुणा, रजत मेहरा, कर्नल नरेंद्र सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह रावत, किरन पंत, राहुल पंत, पंकज पंत, आशीष वर्मा, संतोष बिष्ट, अमन अंसारी, रोहित पांडे, धीरेंद्र बिष्ट, डीसी तिवारी, दीपक मेहता, जगदीश तिवारी, मनोज साह, विपिन जोशी, महेंद्र सिंह नेगी, दाउद अंसारी, विजय पांडे समेत अनेक लोग शामिल हुए।
अल्मोड़ा : प्रस्तावित टनल का विरोध शुरू, हस्ताक्षर अभियान चलाया
अल्मोड़ा, 21 अगस्त। यहां रानीधारा, पोख्ररखाली व साईंबाबा मंदिर क्षेत्र के कई लोगों ने लोअर माल रोड से सिकुड़ा बैंड तक प्रस्तावित टनल का विरोध…