AlmoraUttarakhand
Almora News: करीब 40 साल की सेवा उपरांत एसआई कैलाश रिटायर, प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस महकमे में 39 साल 09 माह की सेवा के बाद अधिवर्षता आयु पूरी होने के फलस्वरूप आज उप निरीक्षक कैलाश चंद्र सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्हें पुलिस लाइन में भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशिन जोशी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें प्रतीक चिह्न भी प्रदान किए गए।

सभी ने उनके सपरिवार स्वस्थ व दीर्घायु रहने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई कार्यक्रम में एसआई अयूब अली, मोहित कुमार, हर्ष सिंह व एसआई दामोदर कापड़ी समेत राजेन्द्र प्रसाद, पवन कुमार, राजेन्द्र कोरंगा आदि कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।