—विद्यालय में हुआ सम्मान और बंटी मिठाई
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश मेरिट सूची में 11वीं रैंक पाने वाले नेशनल इंटर कालेज रानीखेत के होनहार छात्र शुभम तिवारी को विद्यालय में सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुनील जोशी समेत शिक्षकों ने शुभम की उपलब्धि पर बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने बताया कि शुभम शुरू से ही मेधावी रहा है और इस बार शुभम ने कठिन मेहनत से पढ़ाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अन्य बच्चों को भी शुभम से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। शुभम के साथ ही बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के अन्य बच्चों का भी सम्मान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर मिठाई बांटी गई। सम्मान कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण रघुवर नेगी, दिनेश कोहली, श्याम सिंह अधिकारी, माया टम्टा, शशि टम्टा, खुशाल बिष्ट, शादाब मुद्दीन, मनोज बिष्ट, महेश तिवारी, गोकुल जोशी, किरण जोशी, रंजना चंद्र, शुभम तिवारी के पिता भुवन चंद्र तिवारी आदि कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विमला रावत द्वारा किया गया।