सुनीता सन सिटी सेंटर में श्री राम चरित्र मानस पाठ, भंडारा, श्रद्धालुजनों ने की शिरकत

सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा

नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी जगदीश वर्मा व उनकी पत्नी सुनीता वर्मा ने गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर यहां सुनीता सन सिटी सेंटर, माल रोड अल्मोड़ा में श्री राम चरित्र मानस का पाठ, हवन व भंडारे का आयोजन किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में वर्मा परिवार ने देवी भागवत का आयोजन करवाया था। परिजनों का कहना है कि इसके बाद से देवी मां की असीम कृपा उनके परिवार पर हुई और उन्होंने व्यापार व व्यक्तिगत जीवन में सफलता प्राप्त की। जिसकी प्रेरणा से उन्होंने आज बृहस्पतिवार को श्रीराम चरित्र मानस पाठ कराया। मानस पाठ आचार्य रमेश चंद्र तिवारी, डॉ. गिरीश चंद्र जोशी, लोकमणी गुरूरानी, कुंवर नंदन जोशी व सुरेश चंद्र पांडे आदि विद्वजनों ने संपन्न कराया। भंडारे व रामचरित्र मानस पाठ के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने शिरकत की। इस मौके पर जगदीश वर्मा के पुत्र अरूण वर्मा व अमित वर्मा सपत्नीक व परिजनों के मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर के तमाम गणमान्य जनों ने शिरकत की।
15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले को लेकर रूट डायवर्ट प्लान जारी