श्री महादेव इंटरप्राइजेज : बेहतरीन उत्पाद, खास ऑफर, खरीद पर ढेरों ईनाम

📌 एक से बढ़कर एक टाइल्स व पेंट उपलब्ध 👉 ब्रांडेड हाथ घड़ी, डिनर सेट, मोबाइल फोन आदि ढेरों ईनाम सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा। गृह निर्माण…

श्री महादेव इंटरप्राइजेज



📌 एक से बढ़कर एक टाइल्स व पेंट उपलब्ध

👉 ब्रांडेड हाथ घड़ी, डिनर सेट, मोबाइल फोन आदि ढेरों ईनाम

सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा। गृह निर्माण व रंग—रोगन की आधुनिक सामग्री के प्र​बुद्ध विक्रेता श्री महादेव इंटरप्राइजेज एंड जनरल सप्लायर्स इस दीपावली ग्राहकों के लिए कई खास ईनामी स्कीम लेकर आया है।

उल्लेखनीय है कि धारानौला रोड, आफिसर्स कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठान की स्थापना गत 06 अप्रैल 2016 में की गई थी। इन सालों में संस्थान ने बाजार में अपनी खास साख कायम कर ली है तथा उपभोक्ताओं के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुआ है।

वर्तमान में प्रतिष्ठान में एक से बढ़कर एक टाइल्स व बेहतरीन पेंट उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त यहां हाईवेयर, सिमेंट, प्लाईवुड, ग्लास, सैनिटरी आदि तमाम भवन निर्माण सामग्री भी बहुत ही मुनासिफ रेट पर मिलती है।

इधर श्री महादेव इंटरप्राइजेज एंड जनरल सप्लायर्स के प्रोपराइटर अजीत पंवार ‘जीत’ ने बताया कि उनके यहां सभी कंपनियों के ब्रांडेड पेंट व टाइल्स की बिक्री की जाती है।

50 हजार तक की खरीद पर ढेरों ईनाम

ईनामों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठान से हजार रुपए की खरीद पर टी-शर्ट चाय कप। 5000 की खरीद पर दीवाल घड़ी। 10000 रुपए की खरीद पर ब्रांडेड हाथ में पहने वाली घड़ी। 15000 की खरीद पर एक डिनर सेट। 50000 की खरीद पर एक मोबाइल फोन व स्मार्ट कूपन मिलेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस त्योहारी सीजन एक बार जरूर प्रतिष्ठान में आने का आग्रह किया है।

प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्पादों पर भारी छूट के साथ ही ढेरों उपहार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *