बेतालघाट | बेतालघाट स्थित दुर्गा पूरी धाम में संत श्री रविशंकर महाराज के सानिध्य से श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कलश यात्रा निकाली।
इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कोसी नदी से जल भरकर बेतालेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर बाजार क्षेत्र में यात्रा निकाली। जिसके बाद दुर्गा पूरी धाम में कलश स्थापित किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। साथ ही छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र बना।
इसी के साथ धर्माचार्य ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराए। कथा व्यास पंडित खजान चंद पंत शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान कलश यात्रा व कथा श्रवण पान करने आस पास के गांव से सैकड़ों भक्त दुर्गा पूरी धाम पहुंचे।
आयोजनकर्ता संत श्री रविशंकर महाराज ने बताया कि 7 सितंबर को भजन कीर्तन, हवन यज्ञ पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 8 सितंबर को श्री कृष्ण डोले व झांकी का आयोजन कर विसर्जन किया जाएगा।