सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर
रूद्रपुर से एक चौंकाने वाली ख़बर आई है। यहां आपस में हुई गर्मागर्मी के बाद क्षेत्र पंयात सदस्य ने थाना प्रभारी पर ही तमंचा तान दिया। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने नानकमत्ता निवासी शेरी को थाने बुलाया था। इसी दौरान थाने में शिकायतकर्ता विकास सिंह भी मौजूद था। दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही थी, तभी क्षेत्र पंचायत सदस्य जोगा सिंह गुस्से में गालियां देते हुए थाने के अंदर घुस आया। वह शेरी को थाने बुलाए जाने पर नाराजगी जता रहा था और शेरी कोतवाली से बाहर ले जाने लगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Breaking : मसूरी-देहरादून मार्ग पर पलटी कार, तीन घायल
Uttarakhand Breaking : बाइक समेत खाई में जा गिरा छात्र, दर्दनाक मौत
इसी बीच जब वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने 315 बोर का तमंचा प्रभारी एसओ नवीन बुधनी पर तान दिया। यह देख आस—पास खड़े सिपाहियों ने तत्काल उसे दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तंमचा और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इधर इस मामले में प्रभारी एसओ नवीन बुधनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी ओर आर्म्स एक्ट की धाराओं 186/332/353/504/506 IPC व 7 CRLA Act व 25(1ख))(क) A Act के तहतमु कदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
खटीमा : यहां बाघ ने किया व्यक्ति पर हमला, गंभीर रूप से घायल
UK Breaking : मौसम विभाग ने फिर जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जनपदों में Yellow Alert