ब्रेकिंग न्यूज: सट्टे की जुगत में लगा दुकानदार जुआ अधिनियम में गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
थाना सोमेश्वर की पुलिस ने आटोमोबाइल की दुकान की आड़ में सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ थाने में जुआ अधिनियम की धारा—13 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सोमेश्वर थाना पुलिस को मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली कि कौसानी रोड में स्थित आटोमोबाइल की दुकान चलाने वाला कुंदन सिंह बोरा पुत्र स्व. पान सिंह बोरा, निवासी रतुराठ सोमेश्वर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की और मौके पर भेजा और टीम ने सट्टे की कोशिश करते रंगेहाथों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से सट्टे की पर्चियां, पेन, तीन मोबाइल फोन और 2680 रुपये नगद बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की विस्तृत विवेचना उपनिरीक्षक हरीश महर को सौंपी है।