पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी व प्रकाश रावत ‘कोरोना वारियर्स’ सम्मान से विभूषित, भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने किया सम्मानित
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति उत्तराखंड ने पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी एवं व्यवसायी प्रकाश रावत को कोरोना वारियर्स के सम्मान से विभूषित किया है।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनीश कुमार अग्रवाल उन्हें भेजे सम्मान पत्र में कहा है कि इस कठिन समय में कोरोना कोविड—19 महामारी के चलते, इस अप्रत्यक्ष शत्रु से लोहा ले रहे वीर योद्धाओं (समाज सेवी, समाज सुधारक, डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, प्रशासन, पत्रकार, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मचारी, नगर निगम, अति आवश्यक सेवा प्रदाता) को नमन करती है। जो कि ऐसे अनअपेक्षित और आकस्मिक विपदा के समय पिछले लगभग 2 माह से गरीब, निर्बल, असहाय लोगों की सेवा में दिन रात लगे हैं, उन तक भोजन, राशन पहुँचा रहें हैं। कोरोना से जंग जीतने में उनका ज्ञानवर्धन कर रहे हैं और स्वछता से सम्बंधित जानकारी के साथ ही जरूरी सामान भी मुहैया करा रहे हैं। इस कठिन समय मे ऐसे सभी व्यक्तिव जिन्होंने अपना श्रमदान और समय, समाज और देश रक्षा के लिए दिया, संस्था उन्हें “कोरोना वारियर्स” के सम्मान से अलंकृत करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में श्रीमती जोशी व प्रकाश रावत का योगदान समाज और देश के लिए अति महत्वपूर्ण है। अतएव संस्था उन्हें सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रही है।