सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की बैठक में विगत क्रियाकलापों की समीक्षा के साथ ही भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। निर्णय लिया गया कि 01 मार्च, 2022 को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मंदिर समिति द्वारा आयोजित माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया था, जिसे सफल बनाने में तमाम लोगों ने भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने इसके लिए समस्त भक्तगणों, सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आये लोगों का आभार जताया।बैठक में तय हुआ कि विगत आयोजनों में हुई त्रुटियों से सबक लेकर भावी कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि भावी शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसको लेकर शीघ्र एक बैठक बुलाई जायेगी।
इस मौके पर मंदिर में उचित व्यवस्था करने पर रामअवतार अग्रवाल, डॉ० अवधेश कुमार शर्मा (बरेली,) मनोज सनवाल, पूरन चंद्र काण्डपाल, दीपचन्द्र पाटनी, हेमन्त रावत, पुनीत बगडवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मनोज वर्मा, राधव पंत, रवैल कपूर, रोहित कपूर, कमलेश जोशी, कैलाश जोशी, सतीष गुप्ता, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह बिष्ट, दीपक तिवारी, नवनीत बिष्ट आदि का समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता सूरज साह तथा संचालन अभय साह ने किया। बैठक में सूरज साह, दिनेश गोयल, सागर रावत, विजय रावत, कुन्दन सिंह, योगेन्द्र साह, रामअवतार, कैलाश जोशी, हीरा जोशी, नरेन्द्रलाल साह, संजीव नज्जौन, कैलाश साह आदि उपस्थित थे।