हल्द्वानी। पिथौरागढ़ के चंडाक इलाके के धारापानी गांव में गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण ललितमोहन जोशी को हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय से एसटीएच हल्द्वानी में शिफ्ट कर दिया गया है। आज सुबह साढ़े छह बजे उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर चड्ढा के आग्रह पर वन सरंक्षक और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा. पराग मधुकर धकाते ने ललित मोहन जोशी के मदद के लिए अपनी ओर से 20 हजार रुपये की राशि दी है। हम आपको बता दें कि ललित को गुलदार ने 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उनका मुंह बुरी तरह से जख्मी हुआ है। चड्ढा ने लोगों से अपील की है कि वे भी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर ललित मोहन जोशी की मदद को सामने आएं।
हल्दूचौड़ : गोल्डन टच पार्लर में पुलिस का छापा, दो युवतियों समेत पांच हिरासत में