नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत 100 घायल

पटना | बिहार में दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बों के पटरी से उतर जाने…

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत 100 घायल



पटना | बिहार में दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बों के पटरी से उतर जाने और दो डिब्बों के पलट जाने के कारण चार यात्रियों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बुधवार को करीब 21:35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत और 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के अलावा आरा और बक्सर के अस्पतालों में भेजा गया है। घायलों में 15 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके लिए पटना में 9771449971, दानापुर में 8905697493, आरा में 8306182542 और रेलवे कॉमन कंट्रोल रूम 7759070004 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दुर्घटना के बाद दिल्ली हावड़ा रेल खंड पर अप और डाउन लाइन पर रेल गाड़ियों का प्रचलन बाधित है। इस रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई हैं। कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *