Breaking NewsChampawatCovid-19PithoragarhUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : सितारगंज, खटीमा, चंपावत और पिथौरागढ़ के सात प्रवासी कोरोना पाजिटिव

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले से भेजे गए सैंपलों में आज 7 कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र से लौटे इन प्रवासियों को पंतनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था। एसीएम अविनाश खन्ना के अनुसार आज पाजिटिव आए लोगों में सितारगंज के 3, खटीमा का 1, चम्पावत का 1 और 2 पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुचा 57 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 7 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें