रामनगर : चुनाखान ईको टूरिज़म सेंटर में सर्प प्रक्षिक्षण कार्यशाला का आयोजन
रामनगर। रामनगर अपने सफल कार्यों के लिए जाने जाने वाले सक्रिय, तराई पश्चिमी वन प्रभाग डी.एफ.ओ. हिमांशु बांगरी वन्य जीवों की रक्षा व पूर्ण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वन कर्मियों को वन्य जीवों की जान बचाने व आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए लगातार प्रक्षिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन करते आये हैं इसके चलते चुनाखान ईको टूरिज़म सेंटर में सर्प प्रक्षिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें मेराज अनवर भी शामिल हुए। कार्यशाला में वन कर्मियों को सांपो को सुरक्षित पकड़कर जंगल मे आजाद करना सिखाया गया।
जिसमें सांपो की महत्वपूर्ण जानकारी व साक्षात्कार (सांपो का रेस्क्यू) सीखाने के लिए रामनगर निवासी सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को बुलाया गया जिन्होंने सांपो से संबंधित सभी भ्रमो को दूर कर वन कर्मियों को सांप रेस्क्यू करना सिखाया यहां तक कि वन कर्मी सांपो की सही पहचान करने में भी अशक्षम मालूम हुए इसके प्रति भी प्रोजेक्टर के माध्यम से एक गजब का प्रेसेंटेशन कर कश्यप द्वारा सांपो की सही पहचान करना कार्यशाला में मौजूद रेंजर व सभी वन कर्मियों को बाखूबी सिखाया साथ ही रेस्क्यू के समय सामने आनी वाली विभिन्न कठिनाइयों का निवारण कर सांप को सुरक्षित पकड़ना ओर उससे लोगों की जान बचाने की विधि वन कर्मियों को विस्तार पूर्वक सिखाई गई शाक्षात्कार में कोबरा, धामन, फोरेस्टेन्स कैट स्नेक, चेकर्ड कीलबेक स्नेक आदि सांपो से वास्तव में रेस्क्यू कर दिखाया गया,
बताते चले कि कार्यशाला में उपलब्ध सांप उसी दिवस आबादी क्षेत्र से सेव द स्नेक के अध्यक्ष चन्द्रसेन कश्यप द्वारा रेस्क्यू किये हुए थे व प्रक्षिक्षण के उपरांत उन्हें घने जंगल मे आजाद कर दिया गया, इस अवसर पर संस्था के विक्की कश्यप, अनुज, वाहिद व तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी सन्तोष पन्त, सेक्शन अधिकारी इंद्र लाल, वन वीट अधिकारी गोविंद सिंह विष्ट व अन्य इलाकों में तैनात वन कर्मी मौजूद रहे।