अल्मोड़ा: किसान सभा व सीटू का सांकेतिक प्रदर्शन, पीएम को ज्ञापन भेजा
अल्मोड़ा। यहां अखिल भारतीय किसान सभा एवं सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत गुरूवार को कलेक्ट्रेड में सांकेतिक प्रदर्शन किया और विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा।
ज्ञापन में सार्वजनिक संस्थानों रेल, आयुध निर्माण, कोल इंडिया व हवाई अड्डों का निजीकरण बंद करने, सबके लिए मुफ्त सार्वभौम स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था करने, प्रत्येक व्यक्ति को छह माह तक दस किग्रा खाद्यान्न उपलब्ध कराने, मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को 200 दिन का काम और 600 रूपये प्रतिदिन मजदूरी देने, श्रम कानूनों में संशोधन बंद करने, उत्तराखंड में जंगली जानवरों से काश्तकारों को निजात दिलाने की व्यवस्था करने की मांगें शामिल हैं। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव दिनेश पांडे, सीटू के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी समेत सुनीता पांडे, मीना देवी, पूनम तिवारी, रेखा देवी, मुन्नी प्रसाद, किरन राणा, दिव्यांशिका राणा, पार्वती रावत, नंदी, राधा नेगी, ममता, जुगली देवी, हीरा देवी, कांता देवी, पारो रावत आदि शामिल हुए।