✍️ विधायक पार्वती दास ने सौंपे पत्र, बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक पार्वती दास ने मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में जनपद के चयनित 23 प्राथमिक शिक्षकों को एक समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने चयनित शिक्षकों से पूरे मनोयोग से विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौंन ने कहा कि प्रथम चरण में 23 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिसमें 19 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 4 अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पंजीकृत डाक से नियुक्ति पत्र भेज दिए जाएंगे। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों से तत्काल आवंटित विद्यालयों में योगदान देने को कहा। नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान थी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक विनय कुमार आर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, कमलेश्वरी मेहता, भाजपा महामंत्री संजय परिहार आदि मौजूद थे।