हल्द्वानी। नैनीताल जिला कोरोना के साथ गुलदारों के खौफ के साये में जीने को मजबूर है। नैनीताल के जिला मुख्यालय में शनि—रविवार की रात चिड़ियाघर के ऐसी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई जिसे देखकर न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरा देश सहम कर रह गया है। इस सीसीटीवी फुटेज को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। वीडियो को देखने से पता चलता है कि गुलदार ने कुत्ते का शिकार करने के लिए कोई खास जतन भी नहीं किया और 21 सेकेंड के भीतर कुत्ते पर दो बार हमला करके उसे दबोच कर ले भागा। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना पेश आई उस वक्त घर की लड़की पढ़ाई कर रही थी, और दरवाजा भी खुला था। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें दिख रहा है कि गुलदार वीडियो के पांचवे सेकेंड में घर के आंगन से होते हुए अंदर गैलरी में जाते कुत्ते के पीछे जाता है और 17वें सेकेंड तक वहां कुत्ता न मिलने पर वापस लौट जाता है। इस बीच 19वें सेकेंड के गुलदार की आहट सुन वहां अंदर की ओर से कुत्ता आ जाता है, जिसे गुलदार अगले दो-तीन सेकेंड के अंदर ही दबोच कर चला जाता है। इस घटना के अगले तीन-चार सेकेंड के भीतर ही लड़की भी वहां आ जाती है। और हताश निराश सबकुछ सिर्फ देखते रहने को ही मजबूर हो जाती है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : देखिए, नैनीताल में गुलदार के शिकार का यह वीडियो छाया है देश भर में
हल्द्वानी। नैनीताल जिला कोरोना के साथ गुलदारों के खौफ के साये में जीने को मजबूर है। नैनीताल के जिला मुख्यालय में शनि—रविवार की रात चिड़ियाघर…