✍️ अधिकारियों को क्षतिग्रस्त योजनाओं को ठीक करने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बागेश्वर जिले के सरयूघाटी व पिंडर घाटी के साथ विभिन्न क्षेत्रों का मौका मुआयना किया। आपदा से क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों, सड़क मार्गों, सामुदायिक भवनों, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों एवं विद्युत लाइनों को देखा। अधिकारियों को क्षतिग्रस्त कार्य योजनाओं को ठीक करने को कहा। मरम्मत कार्यों का आंगणन बनाने के निर्देश दिए।
सचिव ने स्थलीय निरीक्षण की दौरान लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई को सभी सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए। लंबे समय से बंद सड़कों को दो दिन के भीतर खोले। इसके लिए यदि अतिरिक्त मशीन लगाएं। विधायक गड़िया ने कहा कि सशक्त एवं समृद्ध कपकोट के संकल्प को साकार करने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है। हर पीड़ित तक सरकार पहुंचने का प्रयास कर रही है। डीएम पाल ने बताया कि जिले में आपदा से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मकानों तथा सरकारी योजनाओं को भारी नुकसान हुआ है। करीब 43 करोड़ का नुकसान आपदा से हुआ है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विक्रम शाही, प्रभा गड़िया, सुरेश कांडपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।