सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
इस बीच मौसमी रोगों की चपेट में लोग आ रहे हैं। अस्पतालों में ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार व खासी से पीड़ित पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में उछाल आ गया है।
बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है। जिला अस्पताल मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इन दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी बढ़कर 400 से अधिक प्रतिदिन चल रही है। ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के पीड़ित आ रहे हैं। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा है कि बिना चिकित्सक की राय के दवा ना लें।