सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां विकासखंड हवालबाग के बल्टा गांव में तंगहाली का जीवन यापन कर रहे दो कोरोना संक्रमितों के परिवारों मदद एसडीआरएफ ने की है। इन परिवारों को एसडीआरएफ सरियापानी द्वारा राशन—कपड़े व अन्य जरूरी सामान पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में आइसोलेशन में रह रहे कई गरीब परिवारों के लिए यह बहुत मुश्किलों का दौर चल रहा है। ऐसे समय पर उत्तराखंड पुलिस ने ‘मिशन हौंसला’ नाम से अभियान का संचालन किया है। जिसमें हर जरूरतमंद की मदद पुलिस कर रही है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 5 हजार 34 नए संक्रमित, 188 की मौत
एसडीआरएफ सरियापानी के इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली ने बताया कि अल्मोड़ा के बल्टा गांव में कोविड-19 संक्रमित हिम्मत सिंह उम्र 75 वर्ष और एक महिला श्रीमती गीता देवी जो होम आइसोलेशन मैं हैं। वहां के प्रधान पति महेश राम से द्वारा उन्हें बताया गया कि यह लोग बेहद गरीब हैं। इनको मदद की जरूरत है।
इस पर इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली ने सभी जवानों को इस बारे में बताया। जिसके बाद जवानों की ओर से बाजार से दो परिवारों के लिए आटा, चावल, दाल नमक, मसाले, आलू—प्याज, नहाने वह कपड़े धोने का तेल व अन्य सामान दो थैली बनाकर एसडीआरएफ सरिया पानी टीम द्वारा परिवारों को दिया गया। जिस पर इस जरूरतमंद परिवारों ने एसडीआरएफ के जवानों का आभार व्यक्त किया है।
BAGESHWER NEWS: पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्टों के प्रयोगार्थ रेडक्रॉस ने सौंपे बाल्टी, जग व साबुन
SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर में 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 11,150 रुपये जुर्माना
BAGESHWER BREAKING: बुलेरो और कार की टक्कर, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने पहुंचाएं अस्पताल