कालाढूंगी न्यूज : सीएचसी में फैली गंदगी देखकर चढ़ा एसडीएम का पारा

कालाढूंगी। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने कालाढूंगी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमओ रश्मि पन्त भी…

कालाढूंगी। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने कालाढूंगी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमओ रश्मि पन्त भी मौजूद थीं। निरीक्षण से स्टाफ व डाक्टरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम चटवाल ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमरजेंसी वार्ड व एमरजेंसी में तैनात स्टाफ व उपचार में उपयोग होने वाली दवाइयों की जानकारी ली। इसके उपरांत औषधि भंडार, स्टॉक, उपस्थिति रजिस्टर चैक किया। इस दौरान एमरजेंसी व अस्पताल की व्यवस्था से तो चटवाल सन्तुष्ट दिखाई दिए। मगर अस्पताल के बहार परिसर में गंदगी व झड़ियों से नाराज दिखे वही उस वक्त एसडीएम का पारा चढ़ गया। जब उन्होंने वेस्टेज दवाई को खुले में पड़ा देखा। उन्होंने साफ सफाई के निर्देश देते हुए वेस्टेज दवाई व उपयोग में आने वाली वस्तुओं को वेस्टेज करने के लिए उचित व्यवस्था करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान शिशु वार्ड सहित प्रसव वार्ड को भी अंदर जाकर देखा उसमें ठीक ठाक व्यवस्था पाई गई। एसडीएम चटवाल ने कहा कि कालाढूंगी नगर की जनता की लम्बे समय की जा रही मांग को देखते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जायेगी। नगर व ग्रामीण की जनता को अल्ट्रासाउंड मशीन ना होने के कारण होने वाली परेशानी से शीघ्र निजात मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित मिश्रा सहित चिकित्साकर्मी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *