लालकुआं। निर्वाचन नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी द्वारा लालकुआं विधानसभा के विभिन्न बुथों का निरीक्षण व 140 बुथों के सुपरवाईजरों की बैठक कर उन्हें 18 की उम्र के नये मतदाताओं को जोड़ने व नाम संसोधन करने के लिए सार्वजनिक जगहों में जाकर लोगांे को जागरूक करने का निर्देश दिये।
यहां दोपहर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी विवेक राय ने तहसील परिसर में लालकुआं विधानसभा के 140 बुथों के सुपरवाईजरों की बैठक कर 18-19 की उम्र, अन्य वोटरों को पंजीकृरण करने, वोटर कार्ड संसोधन करने व स्थानंातरण करने के लिए सार्वजनिक जगहों में जाकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 में 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं का बोटर कार्ड अन्य संसोधन कार्य 15 दिसम्बर तक जारी रहेगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने बुथों में जाकर अपने बोटर कार्ड सही करवा लें व नये मतदाता नाम शामिल करवा लें। इसके बाद उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज, कन्या जूनियर हाईस्कूल, दीना इण्टर कालेज हल्दूचैड़ सहित आधा दर्जन बुथों का निरीक्षण कर तथा वहां उपस्थित बीएलओ की समस्या सुनीं और उसका निस्तारण किया। इस दौरान उनके साथ लालकुअंा विधानसभा समन्वयक भुवन भट्ट, आरके मोहित बोरा, मीनाक्षी महेता, गिरीश गुणवन्त, उर्वादत्त काण्डपाल, विक्रम गौतम सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।
चित्र परिचय- 09 एलएएलपी1- बुथों का निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी विवेक राय व अन्य।
लालकुआं न्यूज: एसडीएम पहुंचे लालकुआं के बूथों पर, देखीे वोटर लिस्ट में संशोधन व नाम जोड़ने की प्रक्रिया
लालकुआं। निर्वाचन नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी द्वारा लालकुआं विधानसभा के विभिन्न बुथों का निरीक्षण व 140 बुथों के…