Accident : क्वारब के पास रोड़ी पर रपट गई स्कूटी, 02 घायल, अल्मोड़ा रेफर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। यहां क्वारब के पास सड़क पर पड़ी रोड़ी के चलते एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही रपट गई। इस हादसे में…

क्वारब के पास रोड़ी पर रपट गई स्कूटी, 02 घायल, अल्मोड़ा रेफर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। यहां क्वारब के पास सड़क पर पड़ी रोड़ी के चलते एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही रपट गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कूटी चालक लमगड़ा से हरतोला के लिए निकला था। पीछे एक बालिका बैठी थी। अचानक क्वारब डांठ के पास सड़क पर पड़ी रोड़ी में स्कूटी रपट गई। जिसके बाद दोनों अचेत हो गए।

क्वारब पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी

सूचना मिलने पर क्वारब पुलिस के जवान आनंद राणा, एचएसआई गोविंदी टम्टा व गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले गए। जहां डॉ. खुशबू और जीएनएम कमलेश द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों में स्कूटी चला रहे मनोज बिष्ट 38 साल पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट, निवासी हरतोला (भवाली) तथा रेनू बिष्ट 17 साल पु​त्री हर सिंह बिष्ट निवासी लमगड़ा, अल्मोड़ा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *