सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस ने विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्हें यातायात के नियमों के अलावा बढ़ते अपराध के बारे में भी बताया।
निरीक्षक टीआर बगरेठा एवं उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम द्वारा थाना बैजनाथ के अंतर्गत इंटर कॉलेज गागरीगोल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरड़ा एवं राजकीय इंटर कालेज रवाईंखाल के छात्र-छात्राओं को बढ़ते अपराध एवं यातायात के नियमों के लिए जागरूक किया। समाज में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, उत्पीड़न, जबरन मजदूरी, जबरन विवाह आदि कई अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई और कहा कि इन अपराधों से बचने का तरीका जागरूकता ही है। किसी व्यक्ति के झांसे या प्रलोभन में नहीं आने की अपील की गई। साथ ही ऐसे अपराध की जानकारी मिलने पर शीघ्र ही इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।